Add To collaction

द गर्ल इन रूम 105

"जी, सर, सौरभ ने कहा।


'मुझे इससे सख्त नफ़रत है' सौरभ ने कॉरिडोर में कहा। क्या तुम उस जिहादी सिकंदर को बोलकर इसको

मरवा सकते हो?" मैं हंस दिया।

* काश मैं उसे बोल पाता, लेकिन वो चैप्टर अब क्लोज़ हो चुका है। मैंने उस केस और अपने भाई के बीच

अपने भाई को चुना है, मैंने उसके बालों को सहलाते हुए कहा।

'उसने जवाब दिया?' सौरभ ने पूछा।

""हां इन फैक्ट, उसी ने मुझे पहले मैसेज किया, मैंने कहा में अपने फ़ोन को देख रहा था और टिंडर एप्प को समझने की कोशिश कर रहा था, जहां पर मुझे अपने लिए एक मैच मिल गया था। "तुम लकी हो, भाई क्या नाम है उसका?'

'सोनिया, मैंने कहा हम शनिवार की रात अपने घर में बेड पर लेटे हुए थे। सौरभ ने मुझे टिंडर को इस्तेमाल करना सिखाया: था। उसने मुझे बताया था कि इसमें स्वाइप कैसे करते हैं और मैचेस से बात कैसे करते हैं।

"क्या लोग आजकल इसी तरह से अपने प्यार की तलाश करते हैं।" मैंने कहा। में रान्देव में जारा से हुई

मुलाकात के बारे में सोच रहा था। अगर वो सब आज होता तो क्या होता? वो मेरी तस्वीर को लेफ्ट स्वाइप करती या राइट?

"आशिकी करने का समय अब बचा नहीं भाई जो चाहिए, वो बोलो और तुरंत वो मिल जाता है,' सौरभ ते

कहा।

"उसने अभी-अभी मैसेज किया है, मैंने कहा। "ये अच्छी बात है। वो अपनी तरफ से पहल कर रही है। उसे मैसेज करो, सौरभ ने कहा। मैंने उसके 'हे,

व्हॉट्स अप?" के जवाब में 'हाय' लिख दिया।

"तो, तुम मुझसे मिलना चाहते हो?" उसने जवाब दिया। "तुम्हारी तो निकल पड़ी, भाई। ये तो अभी से मिलने के लिए तैयार है, सौरभ ने मेरा फ़ोन देखते हुए कहा। "मैं हां कह दूँ?"

'बिलकुल ये तुम्हारी डेट है।"

मैंने रिप्लाई में कहा श्योर'।

मैं अपने इस नए प्यार के जवाब का इंतज़ार करने लगा।

पांच मिनट बाद जवाब आया, एक घंटे के पांच हजार रुपए। इनक्लूड्स ब्लोजॉब एंड वन शॉट स्ट्रेट।' मैंने यह मैसेज सौरभ को दिखा दिया।

"ओह, ये तो प्रोफ़ेशनल है। सॉरी भाई उसको अनमैच कर दो, यह तो और प्रॉब्लम ही क्रिएट करेगी।'

मैंने सोनिया को अनमैच कर दिया और हमारी लव स्टोरी छह मिनट में खत्म हो गई। मैंने लाइट्स बंद कर

दीं। सौरभ अब भी मेरे ही रूम में सोना चाहता था। मैं थका हुआ है। गुडनाइट, मैंने अंधेरे में सौरभ से कहा।

“श्योर, गुडनाइट, भाई। बस एक बात है?" "क्या?"

"तुमको क्या लगता है, सोनिया बार्गेनिंग करती या नहीं?"

   0
0 Comments